CG ब्रेकिंग: BEO, BRC से लेकर प्रधान पाठिक व शिक्षिका तक पर गिरी गाज, संयुक्त संचालक ने जारी किया आदेश… ब्रेकिंग : मध्याह्न भोजन की लापरवाही को लेकर हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद अब शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने और गुणवत्ताहीन खाना बच्चों को दिये जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। संयुक्त संचालक शिक्षा ने BEO, BRC, संकुल समन्वयक सहित 7 शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। दरअसल पूरा मामला बस्तर के माध्यमिक शाला उलनार, विकासखंड बकावंड का है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची थी। मध्याह्न भोजन परोसने के दौरान जब मिडडे मिल का परीक्षण किया गया, तो अधिकारी भी हैरान रह गये। बच्चों की आलू-बड़ी की सब्जी में ना तो तेल था और ना ही मसाला। यहां तक कि सब्जी में महीनों से प्याज तक का इस्तेमाल नहीं किया गया था। अफसरों को बच्चों ने बताया कि उन्होंने आज तक कभी भी पापड़ और अचार नहीं खाया है। यही नहीं बच्चों ने ये भी शिकायत की है, कि उन्होंने आज तक भरपेट भोजन तक नहीं किया है। 6 सितंबर के बाद से मिड डे मिल का चखा तक नहीं गया है, जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि बच्चों को खाना परोसने के पहले किसी शिक्षक के द्वारा चखना जरूरी है। यही नहीं उसे पंजी में इंद्राज भी करना है। इसके अलावा स्कूल में साफ सफाई तक नहीं था। बड़े बड़े घास स्कूल में उग आये थे, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। लापरवाही के इस मामले में बस्तर जेडी ने बीईओ बकावंड डेसनाथ पांडे, बीआरसी सोनसिंह बघेल, संकुल समन्वयक पवन कुमार समरथ, प्रधान पाठक सुनीता कश्यप, शिक्षिका अलका कुरुवंशी, पदमा कश्यप व विमला झलके के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है। बीईओ से लेकर शिक्षिका तक का एक-एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश दिया गया है। Post Views: 96 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG BREAKING : प्रेस क्लब चुनाव का रास्ता साफ, दो महीने के भीतर चुनाव कराने रजिस्ट्रार ने दिए आदेश.. आईटीआई में एडमिशन 21 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन, सातवें और आठवें चरण की कांउसलिंग का शेड्यूल जारी…