CG: बड़ा हादसा…ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत
जांजगीर चांपा :- जिले के पामगढ़ में आज सुबह लगभग 10 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक का सिर ट्रक के पहिए तले कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा शारदा वस्त्रालय के सामने हुआ, जब बिलासपुर से शिवरीनारायण की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG 12 C 1295 ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG 10 AY 2437 को रौंद दिया।
मामले की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में दुर्घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है और लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बाइक सवार कहा का है पामगढ़ पुलिस छानबीन कर रही है।