CG: बड़ा हादसा…सड़क दुर्घटना में आरक्षक की दर्दनाक मौत रायगढ़ :- जीआरपी में आरक्षक के पद पर पदस्थ बलराम साव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान हो सके।बलराम साव रेलवे कॉलोनी स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता था। बीते 28 नवंबर की रात लगभग 11 बजे वह अपने क्वार्टर से पेट्रोलिंग ड्यूटी के लिए जीआरपी थाना की ओर मोटरसाइकिल से आ रहा था। इसी दौरान निजी कार्य से वह ढिमरापुर की ओर चला गया। रात के अंधेरे में जब वह टीवीएस शोरूम के पास पहुंचा, तभी एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बलराम साव को सिर और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई। राहगीरों की सूचना पर उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण के दौरान ही उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की खबर मिलते ही जीआरपी थाना के पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि बलराम रात्री गणना में शामिल हुआ था और इसके बाद उसे ट्रेन में गश्त के लिए रवाना होना था, लेकिन रात 1 बजे तक कोई ट्रेन न होने के कारण वह अपने निजी कार्य से सहकर्मी की मोटरसाइकिल लेकर ढिमरापुर की ओर गया था। बलराम साव की अचानक मौत से जीआरपी में शोक का माहौल बन गया है। Post Views: 77 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG: बाईपास के पास बड़ा हादसा, बेकाबू कार खेत में पलटी, एक की मौत बहन से छेड़छाड़ कर रहे थे बदमाश, विरोध करने पर भाई को मारा चाकू, एक के बाद एक किए कई वार