CG ACCIDENT: तेज रफ्तार नायब तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक गंभीर घायल… गरियाबंद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। छुरा थाना क्षेत्र के सारागांव पापराही के पास नायब तहसीलदार दोनोश साहू की तेज रफ्तार बोलेरो (CG 02 AU 0138) ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान बोलेरो में मौजूद नायब तहसीलदार दोनोश साहू सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची छुरा पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर रोष भी देखा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Post Views: 129 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News: गरियाबंद की राइस मिल में भीषण आग, ट्रक और 200 कट्टा धान जलकर खाक… CG News: डाॅक्टर की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दलदल से भरे तालाब में जा घुसी, हादसे के बाद मचा हड़कंप..