CG Accident: बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर से बाइक चालक की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे… जांजगीर चांम्पा। बाइक और स्कूटी सवारों के आपस में जोरदार भिंडत हो गई है घटना में जहां बाइक सवारी युवक की मौत हो गई वही बाइक में पीछे बैठे बाप बेटे घायल हो गए वही स्कूटी सवार को भी छोटे आई हैं घटना कोसला भदरा मार्ग के बीच कोसाबाडी के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोसला निवासी अजीत कश्यप (25 वर्ष) पिता गोपी कश्यप शनिवार को अपनी बाइक में गांव के उमेंद्र पटेल और उसके बेटे शंकर पटेल के साथ किसी काम से पामगढ़ गया हुआ था और वहां से शनिवार शाम को तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पनगांव निवासी युवराज साहू (28वर्ष) पिता फिरंगी साहू अपनी स्कूटी से सब्जी बेचने के लिए भदरा का साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इस दौरान करीब 4 – 5 बजे के आसपास कोसला और भदरा गांव के बीच कोसाबाड़ी के पास उनकी बाइक और स्कूटी में भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं अजीत का सिर फट गया और सडक़ खून से सन गई। वहीं बाकी लोग भी घायल हो गए। रास्ते में भीड़ लग गई और डॉयल 112 की मदद से उन्हें पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां से अजीत की गंभीर हालात को देखते हुए उसे सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। परिजन उसे लेकर बिलासपुर जा रहे थे मगर मस्तूरी के पास बीच रास्ते में अजीत ने दम तोड़ दिया। बहरहाल मामले में पामगढ़ पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में ले लिया है। Post Views: 113 Please Share With Your Friends Also Post navigation शराब के नशे में स्कूल आने और विद्यार्थियों को डराने-धमकाने के आरोप में व्याख्याता निलंबित CG Water Update : छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट