कोरबा : जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर पटवारी सुलतान सिंह बंजारे को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज कार्रवाई कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने हुई, जहां पटवारी एक ग्रामीण से रिश्वत वसूल रहा था। बता दें कि सुलतान सिंह बंजारे वर्तमान में अजगरबहार तहसील में पटवारी के पद पर कार्यरत है। उस पर आरोप है कि उसने पसान क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर में एक ग्रामीण से जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत मांगे जाने से परेशान ग्रामीण ने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी में दर्ज कराई। शिकायत की प्रारंभिक जांच में पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। घटना के दिन कलेक्टर कार्यालय में पटवारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान ग्रामीण ने सुलतान सिंह बंजारे को फोन कर रिश्वत की रकम देने की बात कही। पटवारी ने उसे कलेक्टर कार्यालय के बाहर बुलाया। जैसे ही ग्रामीण ने उसे 10,000 रुपये दिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने सुलतान को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा। एसीबी ने सुलतान सिंह बंजारे को तत्काल हिरासत में ले लिया और रिश्वत की रकम बरामद कर ली। प्रारंभिक पूछताछ में पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी अब यह जांच कर रही है कि क्या सुलतान पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी संलिप्त है। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : कोरबा में सामूहिक दुष्कर्म के चार दोषियों को 20-20 साल की सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला CG : गर्ल्स हॉस्टल के बाहर नशे और अश्लीलता का अड्डा! छापा मारने गई पुलिस भी नजारा देख रह गई दंग