CG ACB Breaking : 20 हजार घूस लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, ऑफिस में ही ले रहा था रिश्वत, पैसा गिनते ही… ACB Trap News : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी बालमुकुंद राठौर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ग्राम हल्का नंबर 19, धाराशिव पुटपुरा में की गई, जहां आरोपी पटवारी पदस्थ था। जमीन दुरुस्ती और बटांकन के नाम पर मांगी रिश्वत मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सतेन्द्र कुमार राठौर से पटवारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत जमीन दुरुस्ती और बटांकन के कार्य के एवज में मांगी थी। लगातार परेशान होकर पीड़ित ने अंततः एसीबी की शरण ली और इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद ACB का प्लान और गिरफ्तारी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी ने जाल बिछाया और गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है। जांच जारी, दर्ज हुआ मामला एसीबी ने आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की पूछताछ और जांच प्रक्रिया जारी है।ACB की इस तत्परता और सफल कार्रवाई से जनता में राहत और भरोसा बढ़ा है, वहीं सरकारी महकमों में खौफ का माहौल है। एक बार फिर ये साफ हो गया है कि रिश्वतखोरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। Post Views: 181 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Teacher Suspended : बच्चों से धान छंटवा रहे शिक्षक गोपीकुमार तिवारी सस्पेंड, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई CG Yuktiyuktkarn : नाराज छात्रों व पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला, युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षक की कमी का आरोप