CG: 75 साल के बुजुर्ग ने चरित्र संदेह में पत्नी की कुल्हाड़ी से कर दी हत्या, ये हैं पूरा मामला
बलरामपुर:- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 वर्षीय ठिभू केरकेट्टा ने चरित्र संदेह के चलते अपनी 74 वर्षीय पत्नी महेश्वरी केरकेट्टा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। घटना राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी की है।
जानकारी के अनुसार ठिभू केरकेट्टा खनिज विभाग अंबिकापुर में सर्वेयर के पद से रिटायर हो चुके हैं। वे अपनी पत्नी महेश्वरी के साथ ग्रामीण इलाके में रहते थे। मंगलवार देर रात करीब 1 बजे दोनों के बीच पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ठिभू ने गुस्से में कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। हमला इतना गंभीर था कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बेटी को फोन कर कहा — “तेरी मां को मार दिया”
वारदात के बाद आरोपी ने अंबिकापुर में रहने वाली अपनी बेटी अनिता तिर्की को फोन कर बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। घबराई बेटी ने तुरंत जानकारी अपने भाई सुनील को दी। घर से करीब 150 मीटर दूर रहने वाला सुनील तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा। कमरे की लाइट जलते ही उसने देखा कि उसकी मां पलंग के नीचे जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी। बाएं कान के पास कुल्हाड़ी के गहरे घाव थे। मौके पर मौजूद आरोपी पिता ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।