CG: 24 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग समेत कुल 3 संदेही हिरासत में रायपुर। रायपुर के उरला में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर 24 वर्षीय फुल्लम सिंह गोंड की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। युवक के पीठ, पेट और सीने पर चाकू से वारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक डिंडौरी मप्र का निवासी था। हत्या करने के बाद अज्ञात हत्यारी फरार हो गए थे। उरला थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई थी। दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवक हिरासत में हालाकि फिलहाल पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन संदेही युवकों को हिरासत में लिया है। मृतक युवक फुल्लम सिंह गोंड डिडौंरी मप्र का निवासी था, जो कि प्राइम इस्पात में काम करता था। वारदात से पहले मृतक को किसी ने बाइक से धक्का दिया था। मृतक भी नशे में गाली देते हुए बाइक चला रहा था। तीनों संदेहियों ने गाली उनको देने का सोचकर चाकू से वार किया। सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की घटना पुलिस तीनों संदेहियों से पूछताछ में जुटी हुई है। यह घटना उरला के गुमा बाना रोड़ पर सिंघानिया पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। उरला थाना में हत्या की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। Post Views: 44 Please Share With Your Friends Also Post navigation एक महीने तक रोज नाश्ते में सूजी खाने से क्या होता है, पोषण विशेषज्ञ से जानें CG: फॉरेस्ट गार्ड ने पत्नी की पीट-पीटकर ले ली जान, इस मामूली बात पर कर दी निर्मम हत्या