सास पर चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हुआ दामाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार राजनांदगांव : परिवारिक विवाद में सास पर जानलेवा हमला करने वाले फरार दामाद को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी सास पर धारदार चाकू से वार किया था और तीन बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया था। मामला 22 मई 2025 का है। कुसन बाई निषाद (उम्र 50 वर्ष) निवासी ग्राम रामपुर थाना लालबाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद शंकरलाल निषाद, अपने तीन बच्चों के साथ घर आया था। शाम करीब 7 बजे आरोपी ने घर बर्बाद करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और पास में रखे चाकू से सास के पेट, हाथ और माथे पर हमला कर दिया। पीड़िता की चीख सुनकर उसका पति मौके पर पहुंचा और किसी तरह बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लालबाग पुलिस ने आरोपी शंकरलाल निषाद (उम्र 52 वर्ष) निवासी पठान ढोडगी थाना गैंदाटोला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी को 23 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। Post Views: 241 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : इस …. जिले मे दिखा दुर्लभ इंडियन ब्लू रॉबिन, 4 साल बाद छत्तीसगढ़ में दिखी हिमालयन प्रवासी पक्षी की उपस्थिति CG – शिक्षिका व कांग्रेस नेता कमरे में रंगे हाथों पकड़ाये, बाबू के कमरे में कर रहे थे अय्याशी, शिक्षिका के पति और नेता की पत्नी ने काटा बवाल, कर दी धुनाई