सरपंच ने महिला से कहा …. “मुझे पैसा नही कुछ और चाहिए, विरोध करने पर कहा …. कलेक्टर और अधिकारियों के लिए…..! बालोद : बालोद जिला में गांव के सरपंच की गंदी करतूत सामने आयी है। यहां एक महिला को आंगनबाड़ी सहायिका की नौकरी दिलाने के नाम पर पहले तो उससे आपत्तिजनक बाते की। महिला ने जब सरपंच की इन बातों को विरोध किया तो वह महिला के घर पहुंचकर कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारी के नाम पर 15 हजार रूपये की मांग करने लगा। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला बालोद के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां के ग्राम पंचायत पड़की भाट में लुपेंद्र भोला सरपंच है। गांव में रहने वाली बेवा महिला ने बताया कि घर में वह अपने बच्चों और सास के साथ रहती है। परिवार में कोई कमाने वाला नही है, इसलिए उसने आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन किया था। पीड़िता का आरोप है कि गांव के सरपंच ने उसकी नौकरी लगाने को लेकर काॅल किया था। सरपंच लुपेंद्र भोला ने 14 मई की शाम मोबाइल पर काॅल कर उसकी नौकरी लगा देने की बात कहने लगा। उसने कहा कि…..मैने तुम्हारी नौकरी लगा दिया है, तुम्हारा जीवन बना दिया है। इसके लिए मुझे पैसे नहीं चाहिए। महिला दूसरी तरफ से कुछ कह पाती इतने में सरपंच ने कहा कि…..मुझे तुम क्या दे सकती हो ये बताओ। मुझे पैसे नहीं कुछ और चाहिए। तुम समझदार हो समझ सकती हो। गांव के सरपंच के इन गंदी बातों को सुनने के बाद महिला भड़क गयी और उसने सरपंच को जमकर खरी खोटी सुना दी। इसके बाद सरपंच महिला के घर पहुंचकर नौकरी लगाने के नाम पर 15 हजार रुपए की मांग करने लगा। महिला ने आरोप लगाया कि सरपंच कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारी को पैसे देने की बात कहकर उस पर पैसों के लिए दबाव बनाने लगा। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर सरपंच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी सरपंच के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। Post Views: 372 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : सिद्धि के लिए गांव के बैगा की तांत्रिक ने दे दी बलि, मौके से भाला, नींबू और सिंदूर बरामद, उपसरपंच ने कहा…! CG Bus Accident : यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, तेज रफ्तार में बस पलटी, मची अफरातफरी