युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से DEO को किया गया अलग, इस अधिकारी को दिया गया प्रशासनिक प्रभार, कलेक्टर ने कहाँ … YuktiYuktkaran News : बालोद जिला में युक्तियुक्तकरण के कामों से डीईओ अलग रहेंगे। कलेक्टर ने युक्तियुक्तकरण के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समग्र शिक्षा बालोद के सहायक परियोजना अधिकारी द्वारिका प्रसाद कोसरे को जिम्मेदारी सौपी है। दरअसल बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी 25 मई से ही छुट्टी पर चल रहे हैं। डीईओ की गैर मौजूदगी में युक्तियुक्तकरण का काम प्रभावित हो रहा था। डीईओ की गैरमौजूदगी में खुद बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा को मोर्चा थामना पड़ रहा था। पिछले चार दिनों से खुद कलेक्टर ही युक्तियुक्तकरण की पूरी प्रक्रिया को देख रही थी। रविवार की छुट्टी के बावजूद देर रात तक युक्तियुक्तकरण को लेकर कलेक्टर दिव्या मिश्रा डटी हुई थी। 25 मई से छुट्टी पर चल रहे बालोद डीईओ जब सोमवार को भी छुट्टी पर नहीं लौटे, तो कलेक्टर दिव्या मिश्रा ने युक्तियुक्तकरण के कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समग्र शिक्षा बालोद के सहायक परियोजना अधिकारी द्वारिका प्रसाद कोसरे को जिम्मेदारी सौप दी। जानकारी के मुताबिक उन्होंने 6 जून तक अपनी छुट्टियां बढ़ा दी है। उनका फोन भी बंद आ रहा था। लिहाजा कलेक्टर को युक्तियुक्तकरण को लेकर नयी कवायद करनी पड़ी। Post Views: 214 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : इंजीनियर पति ने शिक्षिका पत्नी को उतारा मौत के घाट, YouTube पर क्राइम वीडियो देखकर वारदात को दिया अंजाम …. बेटे के बर्थडे पर मां की नृशंस हत्या: कमरे में खून से लथपथ मिली लाश, सिर-गले पर वार; बहू पर मर्डर का शक