मेडिकल कॉलेज में जेबकतरे का लाइव कांड! इलाज कराने आए मरीज़ की जेब दिनदहाड़े काटी, वीडियो वायरल जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भीड़भाड़ वाले इस शासकीय संस्थान में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की जेब काट ली गई। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक संदिग्ध युवक को बड़ी चालाकी से जेब में हाथ डालते और पॉकेटमारी की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है। युवक न केवल एक व्यक्ति की जेब काटने का प्रयास करता है, बल्कि लगातार कई लोगों को निशाना बनाने की फिराक में भी दिखता है। उसका आत्मविश्वास और चतुराई यह जाहिर करता है कि वह इस काम में निपुण है और पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति अपने किसी परिजन के इलाज के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज आया था। वारदात के समय वह लाइन में खड़ा था, तभी भीड़ का फायदा उठाकर संदिग्ध युवक ने उसकी जेब से कीमती सामान पार कर लिया। पीड़ित को घटना की जानकारी तब हुई जब उसने मोबाइल या पर्स जेब से निकालने की कोशिश की। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल इस घटना ने मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन मरीजों और उनके परिजनों की भारी भीड़ यहां रहती है, लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं होना चौंकाने वाला है। कॉलेज प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही अब चर्चा का विषय बन गई है। वीडियो से मिल सकते हैं सुराग पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और वायरल वीडियो के आधार पर संदिग्ध युवक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। वीडियो में आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उसे पकड़ा जा सकेगा। Post Views: 185 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : सुकमा में तेंदुपत्ता प्रोत्साहन राशि वितरण में अनियमितता, 11 वनोपज समिति प्रबंधक बर्खास्त, संचालक मंडल भंग CG News : एसपी कार्यालय के सामने फांसी के फंदे पर लटकी मिली सरंपच पति की लाश, मौके पर पुलिस मौजूद