सूरजपुर : सूरजपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित पासन नाला के पास एक तेज रफ्तार ओमनी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब ओमनी कार रुनियाडिह गांव से कुंवरपुर के लिए बारात लेकर जा रही थी। कार में कुल छह लोग सवार थे, जो एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। जैसे ही वाहन रामनगर के पास पासन नाला क्षेत्र में पहुंचा, चालक का संतुलन वाहन पर से बिगड़ गया और कार सीधे सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। राहत कार्य में तेजी लाते हुए घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल बिश्रामपुर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच अन्य घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वाहन की तेज रफ्तार और सड़क पर फिसलन इस दुर्घटना के प्रमुख कारण हो सकते हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।इस हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया है। Post Views: 309 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंबिकापुर निजी होटल में व्यापारी ने लगाई फांसी, हत्या या आत्महत्या के जाँच में जुटी टीम ?… उदयपुर में सरपंच संघ की बैठक सम्पन्न : प्रदीप मरकाम निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित