प्रेमी ने शादी से किया इंकार, जान देने टंकी पर चढ़ी प्रेमिका, हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद थाने पहुंचकर प्रेमी ने कहा….! कवर्धा : शोले फिल्म की तरह अब तक आपने आशिकों को पानी टंकी पर चढ़कर जान देने की धमकी देते देखा और सुना होगा। लेकिन कवर्धा जिले में सीन थोड़ा अलग हो गया, यहां प्रेमी के शादी से मना करने पर प्रेमिका जान देने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और टंकी पर से लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि लड़की की इस हरकत के बाद अब प्रेमी ने शादी के लिए हां कर दी है। जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम कवर्धा जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम एक युवती को उसके प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया। बस फिर क्या था नाराज लड़की ने जान देने की बात कहकर कोतवाली थाने से महज कुछ दूरी पर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गयी और कूदने की धमकी देने लगी। प्रेमी से शादी की जिद में शुरू हुए इस हाइवोल्टेज ड्रामा को देखने के बाद लोग डर गये। उधर इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। युवती को काफी समझाने के बाद पुलिस ने पानी टंकी से नीचे उतारा। पुलिस ने पीड़ित लड़की को लेकर थाने गयी और उसके प्रेमी को भी थाने बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि युवती राजमहल चौक के पास रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है। युवक की उम्र 21 साल से कम है। इसी कारण उसने शादी करने से इनकार कर दिया। थाने पहुंचे दोनों परिवार के लोग को पुलिस द्वारा समझाईश दिये जाने के बाद दोनों परिवार वाले शादी के लिए राजी हो गये। जिसके बाद जाकर ये पूरा हाईवोल्टेज ड्रामा समाप्त हो सका और पुलिस ने राहत की सांस ली। Post Views: 275 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : पोते ने दादाजी को दे दी खौफनाक मौत …. पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया, हत्या की वजह जानकर पुलिस भी रह गयी हैरान CG : खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर पहुंच गया इंस्पेक्शन करने, कलेक्टरेट में स्टेनो व ड्राइवर संग हुआ गिरफ्तार