कोरबा : जिले में भारी बारिश के चलते एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के बनवार गांव में एक पुराना कुआं अचानक जमींदोज हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग मलबे में दब गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश के बीच तीनों सदस्य कुएं में लगे मोटर पंप को निकालने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुएं की जमीन धंस गई और तीनों लोग गड्ढे में समा गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों की मौत हो चुकी है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गांव में मातम का माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं। भारी बारिश बनी हादसे की वजह प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जमीन कमजोर हो गई थी, जिससे कुएं की मिट्टी बैठ गई और यह हादसा हो गया। प्रशासन की ओर से अब आसपास के पुराने कुओं और अन्य जोखिम भरे स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। Post Views: 151 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : पति ही निकला महिला सचिव का हत्यारा, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा, कहा ….. पत्नी करती थी….! CG : कुआं धंसने के 27 घंटे बाद निकल सका पति – पत्नी और बेटे की लाश, गांव में पसरा मातम, बेटे का रो – रो कर बुरा हाल