CG : जिला अस्पताल बना मारपीट अखाड़ा! सिक्योरिटी कंपनी और सलाहकार के बीच देर रात मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिला अस्पताल में देर रात एक विवाद ने तूल पकड़ लिया, जब अस्पताल परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार यादवेंद्र कश्यप और सिक्योरिटी कंपनी के प्रतिनिधियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुका है, जिससे मामले ने और गंभीर रूप ले लिया है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य सलाहकार यादवेंद्र कश्यप अपने पिता मोहित कश्यप के साथ इनोवा कार से अस्पताल पहुंचे थे। किसी बात को लेकर वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्डों से उनकी कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। विवाद की जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी कंपनी के स्थानीय प्रबंधक शीनू राव भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन स्थिति संभलने के बजाय और बिगड़ गई। अस्पताल परिसर में लात-घूंसे और चप्पल तक चल गए। एक-दूसरे के कॉलर पकड़ने और थप्पड़ों की गूंज से अस्पताल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। सीसीटीवी फुटेज आया सामने अस्पताल के बाहर लगे कैमरों में यह पूरी मारपीट कैद हो गई है, जिसमें दोनों पक्षों की हाथापाई साफ नजर आ रही है। मौके पर मौजूद अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह हालात को नियंत्रित किया। दोनों पक्षों ने की मौखिक शिकायत घटना के बाद दोनों पक्षों ने सिविल सर्जन कार्यालय में मौखिक शिकायत दर्ज कराई है।सिविल सर्जन का कहना है: “दोनों पक्षों की शिकायत मिली है। एक जांच टीम गठित की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी।” सवालों के घेरे में अस्पताल की सुरक्षा इस घटना ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां मरीजों को इलाज मिलना चाहिए, वहां लात-घूंसे चलना प्रशासन की जिम्मेदारी पर सवालिया निशान लगा रहा है। Post Views: 188 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News : छत्तीसगढ़ में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड! पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया हत्या के बाद फांसी पर लटकाया …. ऐसे हुआ खुलाशा CG : मछली खाने के बाद बेटी की हो गयी मौत, पति-पत्नी और बेटे समेत पड़ोसी की हालत गंभीर, BMO ने कहा…