CG : छात्राओं से गंदी हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, अधिकारियों को शिकायत पर भी नहीं हुआ था एक्शन, अब FIR… मरवाही : गंदी हरकत करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है की शिक्षक ने छात्रा के साथ बैड टच किया था। मामला मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बंशीताल का है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक विजय राय पर छात्राओं से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा था। अब शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) 74, पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(c) और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत गंभीर आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्राओं ने बताया की शिक्षक के द्वारा उन्हें बैड टच किया जाता था, जिसकी शिकायत छात्राओं ने क्लास टीचर और हॉस्टल अधीक्षिका को की थी। हालांकि शिकायत मिलने के बावजूद उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं दी गयी और ना ही किसी तरह की कार्रवाई हुई। जिसके बाद छात्राओं ने परिजनों से इसकी शिकायत की। कई छात्राओं ने शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार की शिकायत की थी। Post Views: 124 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : शिक्षक पर जानलेवा हमला घर में घुसकर धारदार हथियार से किया वार, आरोपी फरार CG : सड़क पर बैठे मवेशी से बाइक टकराई, बाइक पर सवार चार लोगों में 3 की मौत, एक की हालत गंभीर