CG : घूसखोरी का लाइव VIDEO – मॉडल लाइब्रेरी की मरम्मत में रिश्वत का खेल! इंजीनियर ने ठेकेदार से मांगे 50 हजार, वीडियो वायरल VIRAL Video : कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल जनपद पंचायत में पदस्थ RES उप अभियंता बुधपाल वासनिक एक रिश्वतखोरी के मामले में विवादों में घिर गए हैं। मावा मॉडल लाइब्रेरी भवन मरम्मत कार्य के मूल्यांकन को बढ़ाने के एवज में ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि अभियंता वासनिक ने ठेकेदार से मूल्यांकन में कृपा करने के बदले मोटी रकम की मांग की थी। ठेकेदार ने इस लेनदेन का वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया, जिससे विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो में कथित रूप से वासनिक को रिश्वत की रकम लेते हुए दिखाया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। Chhattisgarhkranti. In News वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इस पूरे घटनाक्रम ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता में भी इसे लेकर रोष देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस वायरल वीडियो के बाद क्या कार्रवाई करता है और रिश्वतखोरी के इस मामले में दोषी पर क्या कदम उठाए जाते हैं। Post Views: 137 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG – नेताजी पर रेप आरोप : चुनाव जीतने के बाद भूल गये प्रेमिका को, दूसरी जगह शादी करने की तैयारी, हुआ FIR दर्ज जिंदा अजगर को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, कांकेर के युवक का वीडियो वायरल…