सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ ग्रामीणों द्वारा एक बेजुबान भालू को पकड़कर बेरहमी से प्रताड़ित करते देखा जा सकता है। वायरल हो रहे इस वीडियो में भालू की करुण चीखें सुनाई दे रही हैं, जो किसी का भी दिल दहला सकती हैं। यह घटना सामने आने के बाद आम लोगों से लेकर वन्यजीव प्रेमियों तक में आक्रोश है। वन विभाग ने लिया संज्ञान, अपराधियों की तलाश तेज वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कमर कस ली है। वनमंडलाधिकारी सुकमा के निर्देश पर पूरे सुकमा वनमंडल में पतासाजी शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में यह घटना केरलापाल परिसर की बताई जा रही है। सूचना देने पर ₹10,000 का इनाम वन विभाग द्वारा सूचना देने वाले व्यक्ति को ₹10,000 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है और उसका नाम गोपनीय रखने का आश्वासन भी दिया गया है। उप वनमंडलाधिकारी दोरनापाल और परिक्षेत्र अधिकारी सुकमा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। सभी गांवों में मुनादी, दो दिन में कार्रवाई के निर्देश वन विभाग ने सभी परिक्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर गांवों में मुनादी कराएं और दो दिन के भीतर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करें। Post Views: 414 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG News: सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग नाकाम, 3 बोतल बम और 2 टिफिन बम बरामद, राज्यपाल रमेन डेका का बीजापुर दौरा रद्द