Leave Ban : छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने तक कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी पर बैन लगा दिया गया है। स्थानीय स्तर पर छुट्टी पर रोक के आदेश जारी हो रहे हैं। आदेश के तहत 31 मई तक किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। दरअसल प्रदेश में सुशासन तिहार चल रहा है, जो तीन चरणों में 31 मई तक चलेगी। इस दौरान किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को छुट्टी नहीं मिलेगी। सरगुजा जिले के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत CEO ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि अंबिकापुर में 8 अप्रैल से 31 मई तक जिले में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारी को विशेष परिस्थिति में ही अवकाश मिलेगा। आदेश के तहत विभाग प्रमुख, प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश की स्वीकृति नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ को अधिकृत किया गया है। अवकाश स्वीकृति कलेक्टर के अनुमोदन पर ही किया जायेगा। वहीं तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की छुट्टी विभागीय प्रमुख की अनुमति से ही स्वीकृत की जायेगी। Post Views: 203 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : गर्भवती महिला ने घर पर दिया था स्वस्थ शिशु को जन्म, सीएचसी में रेफर के बाद नहीं मिली 108 एम्बुलेंस 6 बजे नवजात ने ली अंतिम सांस उदयपुर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव की भव्य शोभायात्रा की योजना तैयार