अंगूठा लगवाकर हज़म कर गया गरीबों का राशन, पंचों की शिकायत पर भौतिक सत्यापन में हुआ खुलासा, सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग बलौदाबाजार : शासन की मुफ्त राशन योजना के तहत गरीबों को मिलने वाला चावल चुपचाप हड़प लिया गया। कटगी और खैरा (क) पंचायत के उचित मूल्य दुकानों से 678.42 क्विंटल चावल का घोटाला सामने आया है। इस गड़बड़ी का खुलासा पंचायत के पंचों की सजगता और शिकायत पर हुआ, जब भौतिक सत्यापन में यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया। ऐसे पकड़ी गई चोरी… सत्यापन में पाया गया कि कटगी दुकान में 105.42 क्विंटल और खैरा (क) दुकान में 573 क्विंटल चावल की भारी कमी है। यानी कुल 678.42 क्विंटल चावल गायब मिला। सेल्समैन रामस्वरूप यादव ने स्वीकार किया कि उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर उनका डेटा ऑनलाइन दर्ज कर दिया गया, पर उन्हें चावल वितरित नहीं किया गया। घोटाले की साजिश और पंचों की मुस्तैदी जैसे ही सेल्समैन को जांच की भनक लगी, उसने खैरा में रखे चावल को कटगी में खपाने की कोशिश की, लेकिन पंचों की सक्रियता से यह चाल भी नाकाम रही। पंचों ने तत्काल पंचनामा तैयार कर कलेक्टर को सौंप दिया। गरीबों का निवाला डकारने की साजिश यह पूरी साजिश गरीबों के हक पर सीधा हमला है। शासन द्वारा निःशुल्क दिए जाने वाले खाद्यान्न को न तो वितरित किया गया, न ही कहीं स्टोर में मिला। यह एक सुनियोजित भ्रष्टाचार की कहानी है जिसमें सरकारी रिकॉर्ड में चावल का वितरण दिखाया गया लेकिन धरातल पर लोगों तक वह चावल कभी पहुंचा ही नहीं।अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि सेल्समैन रामस्वरूप यादव और संलिप्त अन्य जिम्मेदारों पर प्रशासन क्या कठोर कार्रवाई करता है। Post Views: 271 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Breaking : जिंदा जला ड्राइवर, तेज रफ्तार वेन और ट्रक में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, दुर्घटना में एक की मौत 4 घायल बेटा बना हैवान ! दिव्यांग पिता पर 15 बार चाकू से किया वार… जानिए पुरा मामला