BIG NEWS : फलमंडी के पास स्थित रितुराज होटल में मंगलवार रात आग में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के मुताबिक कोलकाता के मछुआ स्थित रितुराज होटल में आग लगने की घटना मंगलवार रात करीब 8:15 बजे की बताई जा रही है. अभी तक 14 शव बरामद किए गए हैं और कई लोगों को टीमों ने बचाया है. आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है. आग कैसे लगी है उसकी आगे की जांच जारी है. होटल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूद पड़े.