दुर्ग। भिलाई में पुलिस ने एक गंभीर घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने ट्रैफिक आरक्षक को कार से कुचलने की कोशिश की। आरोपियों पर प्रतिबंधित नशीली कफ सीरप की तस्करी का मामला भी सामने आया।
सिरसा गेट के पास बुधवार शाम को ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के जवान ने तेज रफ्तार सफेद स्विफ्ट कार (CG 04 Q 5678) को रोकने का प्रयास किया। चालक ने रुकने के बजाय कार की रफ्तार बढ़ा दी और आरक्षक को टक्कर मारने की कोशिश की। आरक्षक की सतर्कता की वजह से वह बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की। कुछ ही घंटों में देवबलौदा के पास आरोपी नीरज वर्मा (27 वर्ष), निवासी रायपुरा, जिला रायपुर, और उसके साथ बैठे ऋषभ वर्मा को पकड़ लिया।
पूछताछ में नीरज ने कबूल किया कि वह अपने भाई के साथ नशीली कफ सीरप की खेप पाटन के नवागांव ले जा रहे थे। कार की तलाशी लेने पर 25 बोतल Glankof-T (Codeine Phosphate & Triprolidine Hydrochloride Syrup) बरामद हुई। आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर रेल विहार चरोदा से भी 25 कफ सीरप जब्त किए गए। कुल मिलाकर, 50 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप पुलिस के हाथ लगी।