जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस ने सहायक पोस्टमास्टर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अपने से 8 साल बड़ी सब इंजीनियर को शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसका 6 महीने तक शारीरिक शोषण किया। युवती ने जब शादी की बात की तो आरोपी ने सरकारी नौकरी छोड़ने की शर्त रख दी। इसके बाद पीड़िता ने शादी के लिए सरकारी नौकरी भी छोड़ दी, लेकिन आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म का ये मामला तुमला थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जशपुर के सहायक पोस्टमास्टर 27 वर्षीय सौरभ कुमार से साल 2024 में उसकी पहचान हुई थी। अपने से 8 साल बड़ी 35 साल की सब इंजीनियर युवती से दोस्ती के बाद सौरभ ने उसे शादी के झांसे में ले लिया। इस दौरान जब भी सब इंजीनियर युवती अपने घर जशपुर आती, तब आरोपी उसे अपने किराये के मकान में मिलने के लिए बुलाता और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता। 6 महीने तक शारीरिक शोषण होने के बाद जब युवती ने आरोपी को अपने परिवार से शादी की बात करने का दबाव बनाया।
तब उसने सरकारी नौकरी छोड़ने पर ही उससे शादी करने की शर्त रख दी। पीड़िता ने शादी के लिए अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी। इस बीच आरोपी ने कुछ दिन युवती को अपने साथ भी रखा। लेकिन बाद में उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज कर धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित युवती ने सौरभ के खिलाफ तुमला थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।