आनंद छाबड़ा ADG प्रमोट, दर्जन भर अफसरों का प्रमोशन आदेश जारी, देखिये लिस्ट राज्य सरकार ने IPS अफसरों के प्रमोशन के आदेश जारी किये हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में प्रशासनिक हलचल के बीच राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के प्रमोशन की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है। इस सूची के सामने आते ही पुलिस विभाग में नई जिम्मेदारियों और पदस्थापन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रमोशन सूची के अनुसार 2001 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है। खास बात यह है कि 2001 बैच में एडीजी बनने वाले डॉ. आनंद छाबड़ा अकेले अधिकारी हैं, जिनका नाम इस सूची में शामिल किया गया है। 2008 बैच के आईपीएस अधिकारियों के लिए भी यह प्रमोशन सूची अहम साबित हुई है। इस बैच से प्रशांत अग्रवाल और मिलना कुर्रे को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नति दी गई है। प्रशांत अग्रवाल व मिलना कुरें आईजी बने हैं। एसएसपी स्तर के अफसर विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, विजय अग्रवाल और राजेश अग्रवाल डीआईजी के पद पर पदोन्नत हुए हैं। 2001 बैच: डॉ. आनंद छाबड़ा बने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य कैडर के आईपीएस अधिकारी डॉ. आनंद छाबड़ा (भापुसे–2001) को 25 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। 2001 बैच में एडीजी बनने वाले वे एकमात्र अधिकारी हैं। डॉ. आनंद छाबड़ा का पुलिस सेवा में लंबा और प्रभावशाली कार्यकाल रहा है। उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों से लेकर शहरी कानून-व्यवस्था तक कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई हैं। उनकी पदोन्नति को अनुभव और कार्यकुशलता का प्रतिफल माना जा रहा है। 2008 बैच: दो अधिकारियों को आईजी पद पर पदोन्नति आवंटन वर्ष 2008 के दो आईपीएस अधिकारियों—प्रशांत कुमार अग्रवाल और मिलना कुर्रे—को पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर पदोन्नत किया गया है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रशांत कुमार अग्रवाल को भविष्य में मिड करियर प्रशिक्षण के फेज-IV में अनिवार्य रूप से भाग लेना होगा। इसके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 2008 बैच की आईपीएस अधिकारी नीथू कमल को 1 जनवरी 2026 से आईजी वेतनमान में प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की गई है। इसी तरह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर ही पदस्थ दावुलुरी श्रवण को भी समान तिथि से पुलिस महानिरीक्षक वेतनमान में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। Post Views: 23 Please Share With Your Friends Also Post navigation प्रेम प्रसंग में युवक का हाई-वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर मचाई अफरा-तफरी आसमान पर पहुंचे सोने-चांदी के दाम, एक ही दिन में ₹10,000 महंगी हुई चांदी, सोना ₹1.58 लाख के पार