Agar Malwa News : मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले से ऐसी खबर आई है, जिसने आस्था और विश्वास के केंद्र में सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, आगर मालवा जिले के प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में एक महिला श्रद्धालु से पंडित द्वारा कथित तौर पर 35 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि मंदिर में कार्यरत एक पंडित ने हवन कराने के नाम पर ये मोटी रकम वसूली है। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत मंदिर समिति से की, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए समिति ने पंडित को सेवा से निष्कासित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, माँ बगलामुखी मंदिर समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव को व्हाट्सएप पर एक महिला द्वारा शिकायत भेजी गई थी, जिसमें महिला ने बताया था कि एक पंडित सूरज गुरु के नाम से इंस्टाग्राम से नम्बर मिला था, जिस पर बात कर महिला ने विशेष पूजा कराने की इच्छा जताई थी। पंडित ने हवन अनुष्ठान के लिए 35 हजार रुपये की मांग की। राशि देने के बाद जब महिला को लगा कि पूजा विधिपूर्वक नहीं हुई और जरूरत से ज़्यादा पैसे मांगे गए हैं, तो उसने पंडित से रुपए लौटाने की मांग की। आरोप है कि रुपए लौटाने के बजाय पंडित ने महिला के साथ फोन पर बदतमीजी की और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद महिला ने मंदिर समिति के अध्यक्ष से इसकी शिकायत की। मामले में मन्दिर समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुसनेर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच की और जब पंडित के फोन से महिला से बात कराई तो सारी सच्चाई सामने आ गई। एसडीएम के अनुसार तत्काल जांच कर संबंधित पंडित को मंदिर से हटा दिया है, हमारी आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। एसडीएम ने कहा कि, मंदिर एक ऐसा स्थान होता है जहाँ लोग अपने दुःख लेकर आते हैं और विश्वास के साथ पूजा करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटनाएं न सिर्फ विश्वास को चोट पहुँचाती हैं, बल्कि पूरे तंत्र पर सवाल खड़े करती हैं। मंदिर समिति को चाहिए कि आगे से किसी भी पूजा या अनुष्ठान के लिए निर्धारित शुल्क बोर्ड पर लिखकर मन्दिर परिसर में जगह-जगह चस्पा करना चाहिए। Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation Professor Student Dirty Demand: कॉलेज के प्रोफेसर छात्राओं से करता है गंदी डिमांड, व्हाट्सअप चैट में सबकुछ …. देखे पूरी डिटेल Girls Fighting Video Viral : दो युवतियों ने लड़की को पटक – पटककर पीटा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो