CG : गार्ड के बाद अब ड्राइवर बन गया डॉक्टर, घायल मरीज को टांका लगाते VIDEO हुआ वायरल, मचा हड़कंप महासमुंद : गार्ड के इंजेक्शन लगाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ड्राइवर के सर्जरी करने का वीडियो वायरल हो गया। नया मामला महासमुंद जिले के बागबाहरा स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में एम्बुलेंस चालक को अस्पताल के अंदर एक घायल मरीज के सिर पर टांका लगाते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, घायल मरीज सड़क हादसे का शिकार हुआ था और उसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। लेकिन यहां एम्बुलेंस ड्राइवर ने खुद ही इलाज शुरू कर दिया और टांका लगाने लगा। यह तस्वीर सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। CMHO का बयान – बड़ी लापरवाही जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) आई. नागेश्वर राव ने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा –“एम्बुलेंस चालक किसी भी तरह से अधिकृत स्वास्थ्यकर्मी नहीं है। उसका इलाज करना नियमों के खिलाफ है। मामले में ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और संबंधित डॉक्टर को नोटिस जारी कर जांच की जाएगी।” डॉक्टर और स्टाफ की भूमिका पर सवाल यह घटना स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहने के बावजूद मरीज का इलाज एम्बुलेंस चालक से क्यों कराया गया? क्या उस वक्त स्वास्थ्यकर्मी उपलब्ध नहीं थे, या फिर यह गंभीर लापरवाही का मामला है? फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है और अब देखना होगा कि दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। Post Views: 79 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG ब्रेकिंग : तुमगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष बलरामकांत साहू गिरफ्तार! महासमुंद में अनैतिक कारोबार का पर्दाफाश! स्थानीय लोगों ने चार महिलाओं को पकड़ा रंगेहाथ…