CG: बिजली कनेक्शन के नाम पर साइबर ठगी, एपीके फाइल भेजकर खाली किए जा रहे खाते

रायपुर:- साइबर अपराधियों ने बिजली उपभोक्ताओं को निशाना बनाने के लिए ठगी का नया तरीका अपनाया है। नए बिजली कनेक्शन के डिमांड भुगतान के नाम पर व्हाट्सएप के जरिए एपीके फाइल भेजकर मोबाइल हैक किए जा रहे हैं। इस खतरे को देखते हुए स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की अपील की है।

पावर कंपनी के कार्यपालक निदेशक वीके साय ने बताया कि ठग उपभोक्ताओं को व्हाट्सएप पर एक संदिग्ध फाइल भेजते हैं और उसे डाउनलोड कर प्रक्रिया पूरी करने को कहते हैं। फाइल डाउनलोड करते ही उपभोक्ता का मोबाइल फोन हैक हो जाता है और खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं।

विभाग द्वारा कभी भी कोई एपीके फाइल नहीं भेजी

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि विभाग द्वारा कभी भी कोई एपीके फाइल नहीं भेजी जाती और न ही उपभोक्ताओं से इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है।

पहचानें असली और नकली का फर्क

पावर कंपनी कभी भी 10 अंकों के निजी मोबाइल नंबर से भुगतान के लिए लिंक नहीं भेजती। कंपनी केवल सीएसपीडीसीएल-एस आइडी से आधिकारिक संदेश भेजती है। भुगतान मोर बिजली एप, एटीपी केंद्र, आधिकारिक वेबसाइट या बिजली कार्यालय में ही किया जाना चाहिए।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!