एयरपोर्ट पर बेबस दिखा एक पिता, बेटी के पैड के लिए चीखता रहा एक बाप, यूजर्स की भड़क उठी नाराजगी नई दिल्ली :- यह घटना 4-5 दिसंबर 2025 को देशभर के एयरपोर्ट्स पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट कैंसिलेशन्स और देरी से जुड़ी है। तकनीकी खराबी, क्रू की कमी और सॉफ्टवेयर अपडेट की वजह से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद जैसे एयरपोर्ट्स पर हाहाकार मच गया। 400+ फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, और हजारों यात्री घंटों फंसे रहे। इसी अफरा-तफरी में एक पिता का दर्दनाक वीडियो वायरल हो गया, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। आइए, स्टेप बाय स्टेप समझते हैं क्या हुआ। क्या हुआ? घटना का पूरा विवरण एक पिता एयरपोर्ट काउंटर पर चिल्ला-चिल्लाकर गुहार लगा रहा है। वह बार-बार कहता है, “सिस्टर, मेरी बेटी को पैड चाहिए… नीचे से ब्लड आ रहा है!” उसकी बेटी को अचानक पीरियड्स आ गए, लेकिन फ्लाइट कैंसिल होने से वे घंटों फंसे थे। इंडिगो स्टाफ ने मना कर दिया, कहते हुए “हम ऐसा नहीं कर सकते।” पिता की आवाज में गुस्सा, बेबसी और दर्द साफ झलक रहा है, यह देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए.वीडियो में एयरपोर्ट का साफ नाम नहीं, लेकिन संदर्भ से लगता है दिल्ली IGI या मुंबई एयरपोर्ट। इंडिगो ने दिल्ली से सभी डिपार्चर फ्लाइट्स आधी रात तक कैंसिल कर दीं। Post Views: 75 Please Share With Your Friends Also Post navigation पान मसाला के शौकीनों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया ये आदेश क्लिनिक में काम करने वाली नाबालिग ने डॉक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज