प्रेम प्रसंग में हुई खूनी वारदात : कार्यक्रम देखने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार…

प्रेम प्रसंग में हुई खूनी वारदात : कार्यक्रम देखने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार…

दुर्ग। जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस से बेखौफ होकर अपनी हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है, जहां मातर पर आयोजित छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई।

मृतक युवक की पहचान खूबीराम साहू, निवासी रेंगाकठेरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वह गुरुवार रात अपनी प्रेमिका के साथ ग्राम खर्रा में “मातर” कार्यक्रम देखने गया था। इसी दौरान युवती के भाई ने उसे अपनी बहन के साथ देखा और गुस्से में आकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे की है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी पाटन और रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर जाकर रीक्रिएशन कराया और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया।

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और मेमोरेंडम के कथन लिए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी घटना में पुरानी रंजिश की संभावना को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!