कोरबा : कोरबा जिले में एक युवती के साथ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला प्रकाश में आया है, जहां एक युवक ने शादी का वादा कर कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया और बाद में किसी अन्य लड़की से चोरी-छिपे विवाह रचा लिया। पीड़ित युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शादी के सातवें दिन ही दुल्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला सीएसईबी पुलिस चौकी का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी भोजराम पटेल, निवासी पोड़ी शंकर रीमाडीह, जिला जांजगीर-चांपा, अक्सर अपने पिता के दोस्त के घर आया-जाया करता था। वहीं उसकी मुलाकात उनकी बेटी से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। युवती के अनुसार, भोजराम ने वर्ष 2022 से 2023 के बीच उसे शादी का झांसा दिया और इस बहाने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात दोहराई तो आरोपी टालमटोल करने लगा और परिवारवालों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसी बीच, भोजराम ने दूसरी लड़की से गुपचुप तरीके से शादी कर ली, जिसकी भनक पीड़िता को तब लगी जब शादी के सात दिन बीत चुके थे। इस धोखाधड़ी से आहत पीड़िता ने 16 मई 2025 को सीएसईबी पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि भोजराम ने उसे जानबूझकर झूठे वादों में फंसा कर उसका शारीरिक शोषण किया और बाद में दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए भोजराम पटेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। यह मामला समाज में बढ़ती ऐसी घटनाओं की गंभीरता को दर्शाता है, जहां भावनाओं और विश्वास के साथ छलावा कर युवतियों के जीवन को प्रभावित किया जाता है। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि इस प्रकार के अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Post Views: 266 Please Share With Your Friends Also Post navigation अतिशेष प्रधान पाठकों और सहायक शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया प्रारंभ, काउंसिलिंग में भाग लेने वालों को तत्काल दिया जा रहा चयनित स्कूल में पदस्थापना का आदेश पत्र CG : मत्स्य विभाग संचालक के घर चोरों का धावा, घर से महंगे ज्वेलरी, कैश के साथ कार और स्कूटी लेकर हुए फरार, पुलिस जांच में जुटी