स्वास्थ्य विभाग में 41 हजार पदों पर होगी बंपर भर्ती, हेल्थ मिनिस्टर ने खुद किया बड़ा ऐलान पटना : इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर चुनाव से पहले स्वास्थ्य विभाग में बंपर बहाली की तैयारी शुरू हो गई है। आने वाले तीन महीने में 41 हजार नई भर्तियों की जाएगी। दरअसल, चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बड़ा दावं खेला है। मंत्री मंगल पांडेय ने स्वाथ्स्य विभाग में 41 हजार पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए मानव संसाधन की उपलब्धता को प्राथमिकता दे रही है। मंत्री पांडेय ने बताया कि इसके तहत 8500 भर्तियां की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर है। जबकि 15 दिनों के भीतर 722 चिकित्सकों की नियुक्ति का काम पूरा कर लिया जाएगा। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 228 विशेषज्ञ डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विभाग में जितने भी पद खाली हैं, जितनी जल्दी हो भर दिया जाएग। मानव बल की उपलब्धता से ही स्वास्थ्य सेक्टर बेहतर हो सकता है। बिहार इस दिशा में काफी आगे बढ़ा है। आज कई सेक्टर ऐसे हैं, जिसमें बिहार देश में टॉप पर है। Post Views: 250 Please Share With Your Friends Also Post navigation RBI में मेडिकल कंसल्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, प्रति घंटे मिलेगी ₹1000 की सैलरी Sarkari Nokari : 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, हर महीने मिलेगी 60 हजार रुपए से ज्यादा सैलरी, फटाफट ऐसे करें आवेदन