अवैध हुकिंग से फसल बचाने की कोशिश पड़ी भारी, करंट की चपेट में आकर दो युवकों की मौत अंबिकापुर : सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोसगी पंडरीपानी में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दो ग्रामीणों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। खेत मालिक रघु माझी ने धान की फसल को मवेशियों से बचाने के लिए अवैध हुकिंग कर खेत के चारों ओर बाड़े में करंट प्रवाहित तार बिछाया था, जिसकी चपेट में दो युवक आ गए। घटना के बाद से रघु माझी फरार है, और गांव में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। बता दें कि कुन्नी निवासी विष्णु माझी (40 वर्ष), जो अपने ससुराल ग्राम लोसगी के पंडरीपानी में रहता था, शुक्रवार को गांव के नीरसाय बरगाह (44 वर्ष) के बुलावे पर उनके घर छप्पर छाने गया था। काम खत्म होने के बाद शाम करीब 7 बजे नीरसाय, विष्णु को छोड़ने पैदल चूल्हट नाला की ओर जा रहा था। रास्ते में रघु माझी के खेत को पार करते समय विष्णु करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर पड़ा। उसे बचाने की कोशिश में नीरसाय स्विच बंद करने गया, लेकिन फिसलकर तार के ऊपर गिर गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह खेत में मिले शव, मचा कोहराम- देर रात तक दोनों के घर न लौटने पर परिजन खोजबीन में जुटे थे। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने चूल्हट नाला के पास रघु माझी के खेत में दोनों के शव तार पर पड़े देखे। इसकी सूचना सरपंच और लखनपुर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्रम सिंह को दी गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। लखनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। खेत मालिक फरार, विद्युत विभाग पर सवाल- घटना के बाद से खेत मालिक रघु माझी फरार है। ग्रामीणों में अवैध हुकिंग के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि रघु माझी ने विद्युत पोल से अवैध कनेक्शन लेकर तार में करंट प्रवाहित किया था। ग्रामीण इलाकों में ऐसी अवैध हुकिंग की घटनाएं आम हैं, जिसके चलते पहले भी मवेशियों की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार खेत मालिक की तलाश कर रही है। Post Views: 339 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : प्रेमी ने प्रेग्नेंट नाबालिग को खिला दी अबॉर्शन की दवा, हालत बिगड़ने पर हुई मौत, अस्पताल में लाश छोड़कर भागे परिजन CG News : महिला जेल वार्ड से विचाराधीन बंदी फरार, सुरक्षा प्रहरियों को दिया चकमा…