टमाटर से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर बिखरे टमाटर लूटने उमड़ी भीड, देखें वीडियो… बिलासपुर : जिले के कोटा थाना क्षेत्र के गनियारी के पास एक टमाटर से भरी पिकअप वाहन के पलटने से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। यह घटना गुरुवार की सुबह हुई, जब एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद सड़क पर बिखरे टमाटरों को लूटने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग मदद के लिए आगे आए, तो कुछ ने मौके का फायदा उठाकर टमाटर बटोर लिए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बता दें कि पिकअप वाहन बेमेतरा से बिलासपुर की तिफरा सब्जी मंडी में टमाटर (Tomato) लेकर जा रहा था। गनियारी के पास अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण यह सड़क किनारे पलट गया। पिकअप में लदे टमाटर सड़क पर बिखर गए, जिसे देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ग्रामीणों ने ड्राइवर की मदद की, जबकि कई लोग टमाटर लूटने में जुट गए। थैलों और टोकरियों में टमाटर भरते हुए लोगों की होड़ सड़क पर साफ नजर आई। हादसे की सूचना मिलते ही कोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और लोगों को टमाटर (Tomato)लूटने से रोकने का प्रयास किया। क्रेन की मदद से पिकअप को सड़क से हटाया गया, ताकि यातायात सुचारु हो सके। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। हादसे में कोई गंभीर जनहानि नहीं हुई, जिसे एक बड़ी राहत माना जा रहा है। लूट की घटना ने खींचा ध्यान- टमाटरों की बढ़ती कीमतों के बीच इस तरह की लूट की घटना ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाजार में टमाटर (Tomato) 80-100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं, जिसके कारण लोग सड़क पर बिखरे टमाटरों को लूटने के लिए उत्साहित हो गए। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को और बिगड़ने से बचा लिया। Post Views: 248 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें …. रायपुर – बिलासपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनें फिर हुई रद्द, परेशानी से बचने के लिए देख लें पूरी लिस्ट CG News : कूलर के करंट से दो बच्चों की मौत, गर्मी छुट्टी मनाने पहुंचे थे गांव