WhatsApp अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है ताकि लोगों को नया एक्सपीरियंस मिले। अब कंपनी बहुत जल्द इसके स्टेटस सेक्शन के लिए एक नया फीचर रोलआउट करने वाली है।

बता दें कि WhatsApp ने कुछ समय पहले स्टेटस में म्यूजिक ऐड करने का फीचर रोलआउट किया था। अब कंपनी एक नया फीचर लाने जा रही है। अगर आप भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में WhatsApp Status लगाते हैं तो आपको बहुत जल्द स्टेटस को फॉरवर्ड और रीशेयर करने का ऑप्शन मिलने वाला है।

कंपनी ने दी जानकारी

WhatsApp Status के फॉरवर्ड और रीशेयर करने के फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट वॉबेटाइंफो की तरफ से दी गई है। अपकमिंग फीचर अब टेस्टिंग मोड में है और इसे बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.16.16 वर्जन में स्पॉट किया गया है। वॉट्सऐप पर आने वाले इस फीचर की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी है।

स्टेटस कंट्रोल करने के लिए होगा बटन

WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर को लेकर X पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप यह तय कर पाएंगे कि आपने जो स्टेटस लगाया है उसे कोई दूसरा व्यक्ति Forward और Reshare कर सकता है या नहीं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!