रायगढ़। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्यों में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में रायगढ़ जिला पंचायत ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र यादव ने खरसिया जनपद पंचायत के तीन ग्राम पंचायत सचिवों घघरा के राजेश सारथी, बरगढ़ के कमलेश्वर राठिया और सूती की माधुरी सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, इन सचिवों पर पीएम आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में लापरवाही और योजना के क्रियान्वयन में ढिलाई बरतने का आरोप था। जांच के बाद इनके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया। CEO यादव ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यादव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि वे योजना के तहत सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी नियमित रूप से ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करें, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की जांच करें, और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराएं।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!