डेस्क। अगर आप भी बीयर पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. गर्मियों में अक्सर बीयर की खपत बढ़ जाती है, जिसके चलते कई बार आपका फेवरेट ब्रांड बाजार में नहीं मिल पाता है. लेकिन अब आपको निराश होने की जरुरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार गर्मियों में आपको बीयर बहुत ही सस्ते दामों पर मिल जाएगी. दरअसल, अब ब्रिटेन की बीयर ब्रांड्स भारत में पहले के मुकाबले काफी सस्ती मिलेंगी. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन की बीयर पर टैक्स में 75 प्रतिशत की कमी की गई है.

ऐसे में भारत में ब्रिटिश बीयर ब्रांड्स काफी सस्ती मिलेगी. ब्रिटेन की बीयर के मुकाबले वहां की स्कॉच और ​व्हिस्की पर भी टैक्स कम किया गया है. ऐसे में यह भी भारत में सस्ती हो जाएंगी. ऐसे में जो ब्रिटिश बीयर के ब्रांड्स 200 रुपए में मिलते थे वो अब 50 रुपए के हो जाएंगे.

भारत में कितना बड़ा है बीयर का मार्केट?

भारत में बीयर का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यह देश के सबसे बड़े शराब बाजारों में से एक है. 2024 में भारतीय बीयर बाजार का आकार लगभग 50,000 करोड़ रुपये के आसपास था और यह हर साल औसतन 8-10% की दर से बढ़ रहा है. इस बढ़ते बाजार में प्रमुख योगदान शहरी क्षेत्रों का है, जहां युवाओं की बढ़ती आबादी और बदलती जीवनशैली ने बीयर की मांग को बढ़ाया है.

सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड्स

  1. Kingfisher: भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाला बीयर ब्रांड है, जिसे यूनाइटेड ब्रेवरीज ग्रुप द्वारा बनाया जाता है.
  2. Budweiser: यह एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है जो भारत में भी बेहद लोकप्रिय है.
  3. Heineken: प्रीमियम बीयर सेगमेंट में हाइनिकेन की भी अच्छी मांग है.
  4. Carlsberg: अपनी मजबूत बीयर के लिए प्रसिद्ध है और उत्तरी भारत में लोकप्रिय है.
  5. Bira 91: एक भारतीय क्राफ्ट बीयर ब्रांड जिसने युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता हासिल की है.

कहां सबसे ज्यादा पी जाती है बीयर?

भारत में बीयर की सबसे ज्यादा खपत दक्षिणी राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में होती है. इसके अलावा, गोवा अपने खुले शराब कानूनों और पर्यटकों की वजह से बीयर खपत का एक प्रमुख केंद्र है. उत्तर भारत में, दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी बीयर की अच्छी खपत देखी जाती है.

घट गया ब्रिटिश बीयर पर टैक्स

अब तक भारत में ब्रिटेन की बीयर पर 150 प्रतिशत तक टैक्स लगता था. अब एफटीए समझौते के तहत यह टैक्स घटाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है. इस टैक्स कटौती का सीधा फायदा इसके रेटों पर पड़ेगा, इस कारण रेट कम हो जाएंगे. रेट कम होने का फायदा बीयर के शौकीनों को होगा. भारत में अब ब्रिटेन की बीयर काफी सस्ती मिलेगी. इस समझौते के तहत न केवल बीयर शौकीनों को लाभ होगा, ब​ल्कि ब्रिटिश उत्पादों पर भी टैक्स कम होगा.

वाइन नहीं हुई सस्ती

भारत और ब्रिटेन के बीच यह मुक्त व्यापार समझौता 6 मई को पूरा हुआ था. इसके तहत भारत ने ब्रिटेन की वाइन पर कोई रियायत नहीं दी है. केवल बीयर पर सीमित आयात शुल्क का लाभ प्रदान किया है. इसका मतलब है कि भारत में ब्रिटेन की बीयर सस्ती हो जाएगी, लेकिन वाइन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

स्कॉच व्हिस्की भी हुई सस्ती

एफटीए समझौते के तहत ब्रिटेन की बीयर ही सस्ती नहीं होगी, ब​ल्कि स्कॉच व्हिस्की, कार पर भी आयात शुल्क कम किया गया है. ब्रिटेन की स्कॉच ​व्हिस्की पर 150 प्रतिशत से टैक्स घटाकर 75 प्रतिशत किया गया है. इसके अलावा भारत से ​ब्रिटेन जाने वाले परिधान, चमड़े के सामान जैसे उत्पादों पर भी ब्रिटेन के शुल्क कम किया है. इससे दोनों देशों को फायदा होगा.

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!