रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तरबूज नुकसान की बात को लेकर एक युवक ने वृद्ध की लोहे के सब्बल से मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने जुर्म कायम किया है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बरखोलिया का रहने वाला सहदेव मांझी 60 साल का पिछले करीब 14-15 साल से दिमागी हालत ठीक नही है। जिससे वह इधर-उधर घूमते रहता था। ऐसे में बीते रात करीब 9 बजे सहदेव मांझी बस्ती की तरफ आ रहा था। तभी उसे गांव का रहने वाला विजय मांझी 40 साल ने देखा और उसके बाड़ी में लगे तरबूज की फसल को नुकसान पहुंचाने की बात पर सहदेव से विवाद करने लगा। इसके बाद उसने अपने पास रखे लोहे के सब्बल से सहदेव की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इससे उसके सिर पर वह पैर में गंभीर चोट पहुंचा और लहुलुहान हालत में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कियाघटना को आसपास के लोगों ने जब देखा, तो मामले की सूचना उसके परिजनों के दी। जहां मृतक के परिजनों ने लैलूंगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया। Post Views: 215 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला..अब ग्राम पंचायतों में UPI से टैक्स वसूली CG Cabinet Meeting : साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक कल, लिए जा सकते है कई महत्वपूर्ण निर्णय