रिपोर्टर क्रांति कुमार रावत, सरगुजा। जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत 09 मई को ग्राम झिरमिटी में जंगल किनारे एक घायल हिरण दिखाई देने पर ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिक्षेत्र सहायक विनोद सिंह, रामबिलास, धनेश्वर और संजय लकड़ा की टीम मौके पर पहुंची। घायल हिरण को रेस्क्यू कर पशु चिकित्सक की निगरानी में उदयपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज कराया गया। इलाज के बाद हिरण को संजय पार्क में छोड़ने के लिए पिकअप वाहन से ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही लहपटरा के पास उसने दम तोड़ दिया। मृत हिरण की उम्र लगभग पांच से छह वर्ष बताई जा रही है। घटना की जानकारी देते हुए रेंजर कमलेश राय ने बताया कि हिरण फेंसिंग तार में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। संजय पार्क ले जाते समय उसकी स्थिति और बिगड़ गई, जिससे उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संजय पार्क में हिरण का अंतिम संस्कार शुक्रवार की देर शाम किया गया। Post Views: 261 Please Share With Your Friends Also Post navigation शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग का अंजाम मिली दर्दनाक मौत बिग ब्रेकिंग : रामगढ़ पहाड़ी पर बड़ा हादसा: 150 फीट गहरी खाई में गिरी बच्ची, रेस्क्यू अभियान जारी