रायपुर। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को सक्ती जिले के बंदोरा गांव का आकस्मिक दौरा किया। उनका हेलीकॉप्टर गांव के पास खुले मैदान में उतरा, जिससे ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। इसके बाद मुख्यमंत्री करीगांव पहुंचे, जहां पीपल के पेड़ की छांव में उन्होंने चौपाल लगाई। ग्रामीणों और महिलाओं ने कमल का फूल भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारी और हल्दी-चावल का तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। चौपाल में मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे मुख्यमंत्री के सामने रखे। CM साय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी बातों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में आंधी और बारिश का अलर्ट, तेज बारिश की संभावना, किसानों को विशेष चेतावनी CG ब्रेकिंग : ACB की बड़ी कार्रवाई; घूसखोर कर्मचारी को रंगे हाथों किया गिरफ्तार