न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया। वजह थी दुल्हन का पांच घंटे देर से ब्यूटी पार्लर से लौटना। यह मामला कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक युवक की शादी फ्रेंड्स कॉलोनी की लड़की से तय हुई थी। मंगलवार को एक गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था, लेकिन दुल्हन के पार्लर से देर से लौटने पर सब कुछ बिगड़ गया। दुल्हन की गैरमौजूदगी से बारातियों और वर पक्ष में बेचैनी फैल गई। खोजबीन करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चला। जब यह जानकारी लड़की के पिता को मिली कि उनकी बेटी अब तक पार्लर से नहीं लौटी, तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तत्काल उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया। पांच घंटे बाद जब दुल्हन बिना पूरी तरह तैयार हुए गेस्ट हाउस पहुंची, तो दूल्हा गुस्से से आगबबूला हो गया और सात फेरे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात बिना शादी किए वापस लौट गई। दुल्हन पक्ष ने इस घटना को दहेज से जोड़ते हुए दूल्हे और उसके परिवार पर शादी तोड़ने का आरोप लगाया और स्थानीय थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि उन्हें मामले की शिकायत मिली है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग दोनों पक्षों की गलती और परिस्थितियों पर बहस कर रहे हैं। फिलहाल, इस घटनाक्रम ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है। Post Views: 215 Please Share With Your Friends Also Post navigation पत्नी को छोड़ शिक्षक ने मामा की बेटी से रचाई शादी! बीवी को लगी भनक तो आ गई शामत… फिर शुरू हुआ खूनी खेल…. पत्नी की मौत का सदमा सह न सका पति, कुछ ही देर में दुनिया को कहा अलविदा, एक साथ उठी अर्थी