रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी से झुलस रहे लोगों को अब बड़ी राहत मिली है। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में मौसम ने करवट ली है जिससे तापमान में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और अंबिकापुर समेत सभी प्रमुख शहरों में तापमान में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल प्रदेश में गर्मी से राहत का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहने वाला है। रायपुर में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले सप्ताह की तुलना में काफी कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक तेज हवाओं के साथ अंधड़ और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं के सक्रिय होने के कारण हुआ है, जिससे नमी बढ़ी और मौसम में ठंडक घुल गई। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे तेज हवाओं और संभावित अंधड़ के चलते सतर्क रहें खासकर खुले इलाकों और पेड़ों के नीचे खड़े वाहनों को सावधानीपूर्वक रखें। Post Views: 190 Please Share With Your Friends Also Post navigation Vitamin-C Foods: विटामिन-सी की कमी को दूर करेंगे यें फूड्स, आज से ही डाइट में करे शामिल! राजधानी में तेज आंधी-तूफान और बारिश का कहर! सड़क पर गिरा शेड, कई वाहनों को लिया चपेट में, वीडियो वायरल…