CG बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने से पहले जारी किया हेल्पलाइन नंबर: 9 मई तक काउंसलर छात्रों की समस्याएं सुनकर देंगे सलाह

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा वार्षिक परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित होने के संभावित 05 दिवस पूर्व छ.ग.मा.शि.म. रायपुर सचिव पुष्पा साहू (IAS) के आदेशानुसार टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18002334363 संचालित किया जाएगा।

परीक्षा परिणाम के पूर्व विद्यार्थियों के मन में परीक्षा परिणाम के भय से होने वाले तनाव का प्रबंधन तथा विषय व कैरियर चयन एवं पुनर्मूल्यांकन/पुनर्गणना संबंधी मार्गदर्शन/जानकारी के लिए 29 अप्रैल से 09 मई 2025 तक मनोवैज्ञानिक/मनोचिकित्सक/कैरियर काउंसलर, मण्डल के अधिकारी/सहायक प्राध्यापक के सहयोग से उप सचिव जे0के0 अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं हेल्पलाईन समन्वयक डॉ0 प्रदीप कुमार साहू के समन्वय से हेल्पलाईन दो पालियों में सुबह 10ः30 से 01ः30 तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से 05ः00 तक संचालित की जा रही है। आज प्रथम दिवस में मनोवैज्ञानिक/मनोचिकित्सक/कैरीयर काउंसलर, अरूणा जैन एवं मण्डल के सहायक प्राध्यापक मनीषी सिंह उपस्थित रहे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!