रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, अभी जारी है। ऑनलाइन आवेदन 7 अप्रैल 2025 से शुरू हुए थे और इच्छुक उम्मीदवार 2 मई 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से भरे जा सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 200 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जान लें जरुरी तारीख आवेदन की अंतिम तारीख: 2 मई 2025 (5 बजे तक)करेक्शन विंडो: 3 मई से 5 मई 2025 तकसंभावित परीक्षा तिथि: 15 जून 2025एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 6 जून 2025 योग्यता उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री होनी अनिवार्य है। ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। मेरिट सूची में प्रतियोगी परीक्षा के अंकों को 85% वेटेज मिलेगा, जबकि ग्रामीण विकास में पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक प्रदान किए जाएंगे। न्यूनतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष (1 जनवरी 2025 की स्थिति अनुसार) होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। ऐसे कर सकते हैं आवेदन- आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं। ऑनलाइन एप्लिकेशन’ सेक्शन में जाएं।संबंधित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्सअपलोड करें। फॉर्म जमा करने के बाद उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें। Post Views: 188 Please Share With Your Friends Also Post navigation राजधानी में आमानाका ओवरब्रिज पर तेज हवाओं से तीन बिजली खंभे गिरे, बाल-बाल बचे राहगीर… छत्तीसगढ़ में 57 हजार शिक्षकों और 2,160 प्रोफेसरों की कमी : NSUI