दुर्ग। जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार बीच सड़क पर खड़े खंभे से टकरा गई। हादसे में कार सवार युवक और युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि दुर्घटना के पूरे घटनाक्रम को स्पष्ट किया जा सके। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और संभवतः वाहन पर से नियंत्रण खोने के चलते यह भीषण हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान और हादसे के अन्य पहलुओं की जांच जारी है। Post Views: 462 Please Share With Your Friends Also Post navigation छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत! , तेज बारिश, गरज-चमक और ओलावृष्टि की चेतावनी, 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी नेशनल हाईवे 130 लखनपुर स्थित तहसील कार्यालय के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार चपरासी की हुई मौत परिजनों में पसरा मातम