दुर्ग : दुर्ग के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने पदभार संभालने के अगले ही दिन अनुशासन और कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा संदेश दिया है। भिलाई के सुपेला क्षेत्र में एक नाश्ता सेंटर में हुई तोड़फोड़ और मारपीट की घटना में शामिल आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कार्यभार संभालने के साथ ही कड़ा रुख अपनाते हुए एक अनुशासनहीन पुलिसकर्मी पर त्वरित कार्रवाई की है। भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में स्थित एक नाश्ता सेंटर में हुई घटना को लेकर आरक्षक कुंदन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना मामूली कहासुनी से शुरू हुई थी, जो बाद में बवाल में बदल गई। आरक्षक कुंदन सिंह ने नाश्ता सेंटर में न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि संचालक चंद्रभूषण साव के साथ मारपीट भी की। इस पूरी घटना से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में नाराजगी का माहौल बन गया। घटना के तुरंत बाद, पीड़ित संचालक चंद्रभूषण साव ने सुपेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने पूरी घटना का ब्यौरा दिया, जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा की गई मारपीट और तोड़फोड़ का जिक्र किया गया। शिकायत के आधार पर SSP विजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लिया और अनुशासन की मर्यादा को बनाये रखने के लिए आरक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई को जिले में पुलिस महकमे के भीतर और आम नागरिकों के बीच सकारात्मक रूप में देखा जा रहा है। यह स्पष्ट संकेत है कि दुर्ग पुलिस अब किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता और मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेगी। Post Views: 243 Please Share With Your Friends Also Post navigation दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार खंभे से जा टकराई, युवक-युवती की मौके पर ही मौत…