IAS Farewell Party : राजधानी के थ्री स्टार होटल में IAS अफसर की वेलकम और फेयरवेल पार्टी पर विवाद का ग्रहण ऐसा लगा कि कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ गया। दरअसल पिछले 24 घंटे से सोशल मीडिया पर फेयरवेल और वेलकम पार्टी का एक कार्ड सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा था। IAS अफसरों की पार्टी के इस कार्ड को लेकर सरकारी खजाने की फिजुलखर्ची से जोड़ा जा रहा था। तो वहीं अफसरों की मनमानी को लेकर भी निशाना साधा जा रहा था।

ट्वीटर और फेसबुक में आलोचनाओं की बौछार शुरू हो गयी। इधर, सोशल मीडिया में कार्ड वायरल हुआ, तो वहीं IAS के व्हाट्सएप ग्रुप में भी इस पर चर्चाएं शुरू हो गयी। आखिरकार दोपहर में प्रोग्राम के कैंसल होने का आफिशियल आर्डर जारी कर दिया गया। दरअसल आईएएस प्रसन्ना होम मिनिस्ट्री में संयुक्त सचिव बनाये गये हैं। वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए जाने वाले हैं। वहीं एस भारतीदासन को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है।

एक अधिकारी के फेयरवेल और दूसरे के वेलकम पार्टी को लेकर 21 अप्रैल को होटल सायाजी में एक आयोजन होना था। अमूमन ऐसे कार्यक्रमों का कार्ड छपता नहीं है, लेकिन उच्च शिक्षा आयुक्त जेपी पाठक के दो कदम आगे बढ़ते हुए ना सिर्फ एक ग्रैंड पार्टी रख दी, बल्कि विधिवत कार्ड भी छपवा दिया। कार्ड वायरल हुआ तो बवाल मच गया। सोशल मीडिया पर अफसरों के मनमानी की कहानी शुरू हो गयी। विवाद बढ़ता देख कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!