कोरबा : जिले के प्रवेश द्वार मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शक्ति जिले के रेड़ा गांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में कई ग्रामीण सवार थे, जो किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खरहरी जा रहे थे। हादसे के बाद कुछ लोग नहर से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो महिलाएं और तीन बच्चे अभी तक लापता हैं। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) समय तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। घायलों को नजदीकी PHC खरवानी जिला कोरबा मे संजीवनी 108 के (EMT कृष्णा पायलट सुनील दास) और डायल 112 की मदद से भर्ती करा दिया गया है, Post Views: 473 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, दो बच्चों के पिता से ऐसे शुरू हुई प्रेम कहानी; अब शादी की जिद CG Crime : पत्नी की हत्या कर 5 साल के बेटे को लेकर भागा आरोपी, पीछे छोड़ गया 6 माह की बेटी