भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना परिसर में उस वक्त अजीबो-गरीब हालात बन गए जब दो युवतियां एक ही युवक के लिए भिड़ गईं। दोनों के बीच मारपीट भी हुई और जमकर हंगामा भी मचा। हंगामा एक युवक को लेकर है, जिससे एक युवती की सगाई हो चुकी है। दरअसल, एक युवती शहर के शाहजहांनाबाद थाने पहुंची और उसने पुलिस को एक आवेदन दिया। युवती का कहना है कि उसकी शादी एक युवक से तय चुकी है और उनकी सगाई भी हो चुकी है। अब उसके मंगतेर के घर के पास रहने वाले दूसरी युवती उस पर लाइन मारती है। उस कई बार समझा दिया है, लेकिन फिर भी वह हरकतों से बाज नहीं आ रही है। थाने में हुई मारपीट इस शिकायती आवेदन के बाद पुलिस ने दूसरी युवती तो समझाइश के लिए थाने बुलाया। दूसरी युवती अपने परिजनों को साल लेकर थाने पहुंची। मामले का विवाद सुलझाने के लिए बातचीत हो रही थी, इसी दौरान दोनों युवतियों के बीच कहासुनी हो गई। जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। झगड़े में दोनों के परिजन भी शामिल हो गए और उनमें जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में ट्वीस्ट तब आया जब दूसरी युवती ने आरोप लगाया कि वो लड़के से बात नहीं करती है और न ही उसे परेशान कर रही है। बल्कि युवक ही उसके पीछा पड़ा हुआ है। सुबह से शाम थाने में हंगामे मचता रहा। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। Post Views: 300 Please Share With Your Friends Also Post navigation Girls Fighting Video Viral : दो युवतियों ने लड़की को पटक – पटककर पीटा, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो Daughter Kills Father : इश्क में अंधी हुई बेटी ने रच डाली खून की साजिश, चाय में नींद की गोली मिलाकर प्रेमी संग कुल्हाड़ी से बाप को काट डाला